logo

मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवार से मिलेंगे कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

cong09.jpeg

रांची

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी झारखंड में मॉब लिंचिंग के पीडित परिवार से मिलेंगे। इसके लिए वे 13 जुलाई को झारखंड का दो दिवसीय दौरा करेंगे। बताया गया है कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अख्तर अली ने दी है। बताया कि बरकट्ठा में मौलाना शहाबुद्दीन की हुई लिंचिंग को प्रदेश प्रभारी उमैर खान और प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए त्वरित एक जांच कमिटी बनायी गयी। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल किया गया। इसमें मुख्य रूप से जावेद इकबाल, रुस्तम अली और तस्लीम अंसारी को जांच का जिम्मा दिया गया था। इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को भेजी गयी थी। 

हेमंत सोरेन से मिलेंगे सासंद 
रिपोर्ट मिलने के बाद राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने खुद पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है। झारखंड दौर के दौरान वे पीड़ित परिवार और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर न्याय दिलाने की बात करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता महासचिव अख्तर अली ने कहा कि कांके के कटमकुली के अख्तर अंसारी की टाटीसिल्वे में हुई मॉब लिंचिंग हुई थी। कहा कि इस विकट समय में हम सभी उनके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने का हर संभव कार्य करेंगे।

 
 

Tags - Imran Pratapgarhimob lynchingMinority DepartmentJharkhand News